अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में चार दिन तक VIP दर्शन नहीं होंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन, सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं. सोमवार से गुरुवार तक के लिए ये प्रतिबंध लगाया गया है और ये बड़ा फैसला रामनवमी को देखते हुए लिया गया है.
रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना के चलते ये फैसला श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने लिया है.
इसके साथ ही 15 से 18 अप्रैल तक के लिए पहले से बनवाए गए ऑनलाइन पास को भी रद्द कर दिया गया है.
मंदिर ट्रस्ट कार्यालय ने दी जानकारी
मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, रामनवमी की मुख्य तिथियों पर आने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें. इसके तहत ही सुगम दर्शन और आरती के पास पर रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक रोजाना लगातार 20 घंटे दर्शन की व्यवस्था रहेगी. 4 घंटे का समय रामलला के शृंगार, भोग, राग पूजा, आरती के लिए रखा गया है.
4 दिन 20 घंटे दर्शन
मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि 24 घंटे दर्शन खुला रखने पर भी रामनवमी (17 अप्रैल) पर 30-40 लाख श्रद्धालुओ को दर्शन करवाना संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में भीड़ को कई दिनों में बांटकर (15 से 18 अप्रैल तक) रोजाना 20 घंटे दर्शन की व्यवस्था की गई है.
डायवर्जन रहेगा
अयोध्या में डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सुलतानपुर, बहराइच, कानपुर, लखनऊ, सीतापुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों को दूसरे मार्गों से गुजारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Muzzafarnagar में बिल्डिंग गिरने से हादसा...कई लोग मलबे में दबे, अब तक 12 को निकाला