यूपी के सहारनपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुए को जिंदा जलाया जा रहा है. इतना ही नहीं तस्करों ने आग में जलते कछुए का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 व्यक्ति एक कछुए को जिंदा जला रहे हैं इस दौरान कछुए को पैर से दबाया हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत ये कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को देवबंद के आकाश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए पहुंची. पुलिस के सामने उसने बदमाशों का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन ज्यादातर लोगों को छोड़ दिया गया और वीडियो में दिख रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने दी है.