UP News: उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म सर्किट विकसित किया जाएगा जिसका लक्ष्य होगा पर्यटकों को बाघों का आसानी से दीदार कराना. ईको टूरिज्म सर्किट विकसित करने के लिए दुधवा, कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए फोरलेन सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, ये बनी वजह
खबर है कि इस बाबत प्रस्ताव जल्द ही राज्य वन्यजीव बोर्ड रखे जाने की योजना है. ईको टूरिज्म के स्थलों तक फोरलेन रोड कनेक्टिविटी के निर्माण का लक्ष्य है लिए पर्यटकों के आने पर उन्हें दूसरे स्थान का भ्रमण कराने के लिए प्रेरित करना.
मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को आसानी से बाघ दिख सकेंगे और रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे.