Unnao News: भारतीय स्टेट बैंक की उन्नाव शाखा में 10 जनवरी की दोपहर एक सांड घुस गया. इसके बाद लोग दशहत में आ गए. सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि सांड की क्या गलती किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है. वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा.
वीडियो में साफ दिखता है कि सांड बैंक के अंदर घुसकर काउंटर के पास खड़ा हो जाता है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. लोगों को उससे दूर रहने के लिए कहा गया और बैंक के गार्ड ने डंडे की मदद से सांड को बाहर निकाला.
Ayodhya Ram mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी