UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है. पहली पाली में दसवीं की हिन्दी की परीक्षा संपन्न हुई. ये परीक्षा सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर पौने 12 बजे तक चली.
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी 12वीं की हिन्दी की ही परीक्षा है. ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं सभी परीक्षार्थियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं..हमारे सभी छात्र बेहतर परिणाम लेकर आएंगे..उनका भविष्य उज्ज्वल हो..."
22 फरवरी से नौ मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं राज्य के 117 केन्द्रों पर चलेंगी. परीक्षा देकर निकले राजकुमार शुक्ला और पूजा सिंह ने बताया कि हिन्दी का पेपर अच्छा रहा. हमने पूरे प्रश्नों का उत्तर लिखा है। सलोनी विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ प्रश्न कठिन लगे लेकिन उन्हें भी पूरा लिखा है. राजकीय बालिका विद्यालय में पेपर देने के बाद बाहर निकलीं आंचल शुक्ला और लक्ष्मी ने बताया कि हिन्दी का पहला पेपर बहुत कठिन नहीं रहा
Haryana: हरियाणा में चढूनी गुट ने दो घंटे किया सड़क जाम, जानिए हालात