UP Board Class 10th 12th Results 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सीतापुर का नाम सबकी जुबां पर है क्योंकि सीतापुर के दो स्टुडेंट्स ने 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 10वीं में प्राची निगम अव्वल रहीं हैं जबकि 12वीं में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने टॉप किया है. 12वीं में बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी और अमरोहा की काजल सिंह के साथ साथ सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं कानपुर की रहने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले आदित्य कुमार यादव ने बताया, "हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं... हमने नियमित रूप से 8-10 घंटे पढ़ाई की है... हम आगे चलकर NDA(राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं..."
12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले बागपत के विशु चौधरी ने बताया, ''...मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने 2 साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया...मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आपके लिए सबसे अच्छा..."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परिणाम 2024 में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी उन्होने एक्स पर कहा है कि " आप सभी नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं ऐसे ही परिश्रम लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है"
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 12 दिन में मूल्यांकन किया गया है जबकि 19 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया गया. हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है. 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.