UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि "भाजपा की सरकार हर बार ये दावा करती है कि सबसे बड़ा बजट आ रहा है. बजट काम का आना चाहिए, बजट केवल नाम का नहीं आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी का, बेरोजगार जवान के रोजगार और उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बजट आएगा."
बता दें कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश के बजट का आकार लगभग ₹7.5 लाख करोड़ का हो गया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹25,000 करोड़ की नई योजनाएं शामिल की गई हैं.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ''डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला. वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.''
Google Maps: पिता का फोन और बैग चुराकर भागा चोर, बेटे ने 'गूगल मैप्स' के जरिए ऐसे दबोचा