UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वीर बाल दिवस के अवसर पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत किया और गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस दौरान योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और आदेश से गत वर्ष साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली. योगी ने आगे कहा कि आज हम सब इस समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं.
योगी ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों ने देश और धर्म की रक्षा करने के लिए जो महान बलिदान दिया, उस महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है- 'वीर बाल दिवस'.