मुरादाबाद में सपा के पूर्व विधायक की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी सपा नेता आसिफ अली है, जिसने ब्लैकमेल कर पांच साल तक दरिंदगी की. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की अश्लील फोटो के सहारे आरोपी धमकी देता था और डिलीट करने के लिए महिला से 6 करोड़ रुपये भी वसूले.
पुलिस की शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी सपा नेता उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
पीड़िता का कहना है कि दो साल पहले पिता की मृत्यु के बाद से आसिफ अली का घर पर आना जाना था. एक दिन उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया, फिर रेप किया, न्यूड फोटो भी क्लिक किए. बाद में फोटो वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करता रहा और पांच सालों तक दरिंदगी की. इसके साथ ही फोटो डिलीट करने को लेकर 6 करोड़ रुपये भी वसूल कर लिए.
फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई जरूर की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता मुरादाबाद के सिविल लाइन्स एरिया में रहती है. उसके पिता पड़ोस के जिले में एक विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे, जबकि दादा नेहरू सरकार में संसद में एक अहम अधिकारी रह चुके हैं. उसकी शादी 11 साल पहले हुई. उसकी शादी में मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Air India की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल...'सिक लीव' पर गए 300 से ज्यादा कर्मचारी