UP Crime: हत्या के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव किया. वो इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बोलता है- 'मैं स्वर्ग में हूं, चिंता की कोई बात नहीं है, मौज ले ले रहे हैं. परेशान मत होना'. जैसे ही ये मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधिकारियों ने केंद्रीय कारागार में छापा मारकर सभी बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाया.
हालांकि छापे में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल से जब कैदी आसिफ को पेशी के ले जाया गया, तो उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, लेकिन कैदी को मोबाइल फोन कैसे मिला, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल बरेली में कैदी आसिफ बंद है. वो मेरठ का रहने वाला है. साल 2019 में शाहजहांपुर में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश यादव की हत्या का आरोप आसिफ पर है. अब इस कुख्यात का इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. हत्यारोपी आसिफ इस समय उम्रकैद की सजा काट रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: ग्रेटर नोएडा में पत्नी की गोली मारकर हत्या, सामने आई मर्डर की वजह