UP Crime: यूपी के कानपुर में एक युवक ने घरवालों को बताया कि वह आयकर विभाग में अधिकारी है, लेकिन जब पुलिस उसके घर पहुंची तो सारा भेद खुल गया. दरअसल, रितेश शर्मा एसएससी की तैयारी कर रहा था. पेपर क्लीयर नहीं हो पाने पर उसने घरवालों से कहा कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर बन गया. 8 महीने से उसने घरवालों को झांसे में रखा. अपनी कार पर उसने 'आयकर विभाग, भारत सरकार' लिखवाया. बुधवार को पुलिस चेकिंग के दौरान उसका सारा राज खुल गया. पुलिस ठगी की आशंका के चलते उसके बैंक अकाउंट्स भी खंगाल रही है. पुलिस ने युवक रितेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस आरोपी रितेश शर्मा से पूछताछ कर रही है. दरअसल, आचार संहिता लागू होने के चलते बुधवार को एसीपी कल्याणपुर फोर्स के साथ रावतपुर इलाके में चेकिंग कर रहे थे. तभी रितेश की गाड़ी दिखी, जिस पर उसने 'आयकर विभाग, भारत सरकार' लिखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को रोका और रितेश से पूछताछ की. उसने अपना नाम तो बताया, लेकिन पोस्ट नहीं बताया पाया. इसके बाद पुलिस रितेश को थाने ले गई, वहां पर पूछताछ में सारा राज खुल गया.
पूछताछ में पता चला है कि रितेश ने 8 महीने पहले अपने मोहल्ले, घरवालों और रिश्तेदारों-दोस्तों को बताया कि वह इनकम टैक्स विभाग में अफसर बन गया है. इसके बाद घर में खुशी का माहौल हो गया. रितेश के पिता ने घर में पूजा-पाठ कराया. साथ ही 200 से 250 लोगों को खाना खिलाकर जश्न मनाया गया था.
पुलिस ने बताया कि रितेश हर रोज सुबह घर से बाहर निकलता था, फिर शाम को घर लौटता था. फिलहाल, उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ठगी की आशंका के चलते उसके बैंक अकाउंट्स भी खंगाल रही है. रितेश के पास से उसकी कार, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आईडी सब कुछ पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: सिर्फ 55 हजार कैश, दर्ज हैं 18 आपराधिक मामले... जानिए राहुल गांधी की पूरी कुंडली