UP Crime: यूपी के आगरा में 10 हजार वर्ग गज जमीन हड़पने के लिए जालसाजों ने एक मुर्दे को जिंदा कर दिया. इतना ही नहीं, मुर्दे की शादी भी रचा दी. ठगों ने नगर निगम के कर्मियों के साथ मिलकर साल 2009 में मरे हुए इंसान के मृत्यु प्रमाण पत्र में 2021 में मौत की तारीख दर्ज कराई. अब 12 साल तक मृत व्यक्ति जिंदा कैसे रहा. इस पूरे जालसाजी का खुलासा मृतक जसबीर सिंह के बेटे सतविंदर सिंह उर्फ माटी ने किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, माटी अभी दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत 2009 में आगरा में हुई, फिर सभी लोग दिल्ली आकर रहने लगे. इस दौरान वहां पर क्या हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें पता चला कि उनके पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया है, जिस पर तारीख 2021 की डाली गई है. इसके जरिए जालसाजी की गई. तब उन्होंने हिंदुस्तान को इस पूरे मामले की सच्चाई बताई.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: बरेली जेल में बंद हत्यारोपी ने इंस्टाग्राम लाइव आकर कहा-'परेशान मत हो, मैं स्वर्ग में हूं...'