UP Crime: यूपी के भदोही में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के गर्भवती होने पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम राजू गुप्ता (27) है. उसका पीड़िता के घर पर आना जाना लगा रहता था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब भी घर में वह अकेले रहती तो राजू उसके साथ दुष्कर्म करता था. 8 जून को पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तब जाकर मामले का पता चला. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- America President Joe Biden का बेटा ड्रग लेने और अवैध हथियार के आरोप में दोषी करार