UP Crime: यूपी के मऊ में एक पत्नी ने अपनी शादी के पांचवे दिन ही पति की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी गांव में 13 फरवरी को लवकुश और पायल की शादी हुई.
बताया जा रहा है कि पायल और दिनेश पहले से ही संबंध में थे, लेकिन पायल ने अपनी मर्जी के खिलाफ जाकर लवकुश से शादी कर ली. शादी के 5वें दिन ही पायल ने प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर पति लवकुश की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी को पोखरे के किनारे से लवकुश का शव मिला था, क्योंकि हत्या के बाद आरोपी पायल, उसके प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक ने मिलकर शव को वहीं फेंका था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.
अब मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पायल व उसके प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि टीम अभी भी एक अभियुक्त अभिषेक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi हाजिर हों....राहुल की आज कोर्ट में पेशी, न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक, जानिए वजह