यूपी के कानपुर में पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए यहां एक हेड कांस्टेबल तथा लगभग एक दर्जन लोगों ने एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 23 वर्षीय एमसीए छात्र आयुष द्विवेदी का यहां के सिविल लाइंस इलाके से अपहरण कर लिया और उसे पांच किलोमीटर दूर कूपरगंज के पास ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में आयुष द्विवेदी के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और इस संबंध में हेड कांस्टेबल शिकायतकर्ता था. पुलिस ने बताया कि अगवा करने के बाद आरोपियों ने आयुष द्विवेदी को पेशाब पीने तथा थूक चाटने के लिए मजबूर किया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.