दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मौजूद गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. खबर है कि यहां एक महिला का शव यूनिवर्सिटी की पानी टंकी में मिला है. मामले सामने आने के बाद यहां सनसनी फैल गई.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला फ्लैट में अपने पति और सास के साथ रहती थी. बहुत देर रात परिवार में झगड़ा भी हुआ था. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.