UP Crime: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चोर ज्यादा गर्मी की वजह से गिरफ्तार हो गया. सुनने में अजीब है, लेकिन यहां चोर चोरी करने के इरादे से एक डॉक्टर के घर में घुसा. पूरे घर से सामान इकट्टा किए. अब चूंकि वह नशे में धुत था तो इतना थक गया कि कमरे की एसी चलाकर ठंडी हवा में कमरे में ही सो गया. फिर क्या था, सुबह जब चोर की नींद खुली तो सामने पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए. लखनऊ पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला इंदिरा नगर इलाके का है. डॉ. सुनील पांडेय अपने इंदिरा नगर वाले मकान में नहीं रहते हैं. रविवार देर रात उनके घर में चोर कपिल घुसा था. सोमवार सुबह जब सुनील ने घर का ताला टूटा देखा तो चौंक गए. वो घर के अंदर घुसे तो एक कमरे में चोर सो रहा था. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल, चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Exit Poll: 'हमें बस इंतजार...' एग्जिट पोल पर पहली बार सोनिया गांधी का आया रिएक्शन