UP Crime: लखनऊ में शराब पीने से मना करने पर एक युवक को उसके ही दोस्तों ने छत से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने के बाद युवक रंजीत बेहोश हो गया, लेकिन बदमाश इतने पर नहीं माने. वे फिर से उसे पीटने लगे. इसका पूरा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधर, कांग्रेस ने सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, अगर सत्ता नहीं संभल रही तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते.
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं और प्रदेश का मुखिया धृतराष्ट्र बना हुआ है.'
मामला मदरगंज इलाके का है. ये वीडियो 26 मई को ट्वीट किया गया. पुलिस के अनुसार, पीड़ित रंजीत ने बताया कि शनिवार को उसका दोस्त निक्की अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके घर पर आया और शराब पीने का दबाव बनाने लगा. जब उसने मना किया और घर जाने के लिए कहा तो उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और छत से नीचे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: पटना लॉ कलेज में छात्र की पीट-पीट कर हत्या