UP: ग्रेटर नोएडा में बुधवार को रोडवेज बस चलाते समय ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. हड़बड़ी में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस बेकाबू हो गई और बाइर सवार 4 लोगों को रौंद दिया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के पास मंडी श्याम नगर के पुल के पास हुआ. बस में कुल 30 यात्री सवार थे. उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.
ADCP अशोक कुमार ने बताया, बस ड्राइवर और एक घायल का इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिाय गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि ड्राइवर की पहचान बुलंदशहर के सलेमपुर के निवासी ब्रह्म सिंह (38) के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार मृतकों की पहचान सुशील (35), बुलंदशहर निवासी करन (32) और हाथरस निवासी बदन सिंह (37) के रूप में हुई है. वहीं, एटा के रहने वाले कमलेश (39) घायल हैं.
इसे भी पढ़ें- Mumbai Railway Station Fire: लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी भीषण आग, देखिए