UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्नीचर की एक कंपनी में भीषण आग लग गई. नोएडा सेक्टर 10 में स्थित फर्नीचर की कंपनी में आग बुधवार देर रात लगी. आग को फैलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर 10 स्थित सी ब्लॉक की एक बंद फर्नीचर की कंपनी में बुधवार देर रात आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछार से आग को बुझा दिया. फिलहाल बंद पड़ी इस कंपनी में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Interview: 'भारत में अल्पसंख्यक फल-फूल रहे हैं': पीएम मोदी ने भेदभाव के आरोपों को खारिज किया