UP News: योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने युवाओं को एक दूसरी शपथ दिलाई है. ये शपथ है बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का.. दरअसल राज्य में यूपी मंत्रिमंडल में 4 नए चेहरे शामिल किये गए. इसके बाद अखिलेश यादव ने बेरोजगार और पेपरलीक से प्रताड़ित युवाओँ को शपथ दिलाई
सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा "हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोजगार देना है"