समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर में पेशी के लिए लाए जाने पर सोलंकी ने बवाल किया. दरअसल इरफान सोलंकी को कोर्ट में नहीं लाकर उन्हें पुलिस लाइन में ही रखा गया.
गुरुवार को कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाया जाना था लेकिन टल गया. इस बीच इरफान सोलंकी से मीडिया ने सवाल पूछा. इस पर विधायक सोलंकी भड़क गए और कहा कि जानवर, जानवर, मैं जानवर हूं. मुझे 4 घंटे बिठा कर रखा गया है और फैसला टाल दिया गया. पिछले 5 बार से मुझे इतनी दूर से लाया जा रहा है और फैसला टाला जा रहा है.
पुलिस पर आरोप लगाते हुए विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि पुलिस उनके साथ गलत व्यवहार करती है. विधायक और उनके भाई समेत 12 आरोपियों पर कानपुर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगाने का आरोप है. कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी