UP के बस्ती में तैनात CO सदर विनय चौहान पति-पत्नी और वो में फंस गए हैं. दरअसल सीओ साहब को उनकी पत्नी और बेटी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था CO के सामने ही उनकी पत्नी और बेटी ने प्रेमिका की धुनाई कर डाली. गर्लफ्रेंस राजस्थान की महिला हेल्थ अफसर हैं. उनका कहना है कि पिछले 5 साल से CO के साथ वो रिलेशनशिप में है. और जयपुर से मिलने के लिए बस्ती आई थी.
कहा जा रहा है कि पत्नी को देखकर सीओ ने अपने तेवर बदल लिये और पत्नी का साथ देने लगा. यहां तक कि गर्लफ्रेंड को दो पुलिस कांस्टेबल बुलाकर अरेस्ट करवा दिया. इससे गुस्साई गर्लफ्रेंड जब छूट कर जयपुर पहुंची तो सीओ विनय चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. जयपुर पुलिस ने मुकदमा बस्ती ट्रांसफर कर दिया है और एसपी ने इस मुकदमा को सिद्धार्थनगर जनपद में ट्रांसफर कर दिया है, ताकि जांच को प्रभावित न किया जा सके.
घटना के बाद अब CO के ट्रांसफर के लिए IG ने शासन को खत लिखा है.