UP News: 99 अरब रुपये अगर आपके बैंक अकाउंट में आ जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ यूपी के भदोही के रहने वाले भानु प्रकाश के साथ हुआ. 1 लाख, 50 लाख नहीं, बल्कि 9,900 करोड़ रुपये उनके बंद अकाउंट में क्रेडिट होने का मैसेज जब उन्हें आया तो वो खुशी से झूम उठे. फिर उन्होंने इसकी जानकारी बैंक को दी. बैंक मैनेजर के अनुसार, भानु प्रकाश का केसीसी खाता है, लेकिन वह एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) हो गया है, इसलिए गलत जानकारी दिखाई पड़ रही थी. फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों का कहना है कि भानु प्रकाश बिंद का खाता केसीसी खाता था और उस खाते के माध्यम से उन्होंने खेत पर लोन ले रखा हुआ था. खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह हुआ है. इसलिए सॉफ्टवेयर के कारण उसके खाते में गलत जानकारी दिखाई पड़ने लगी थी. इतनी ज्यादा मात्रा में पैसे की जानकारी होने पर खाते को तत्काल होल्ड कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स