UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी बची हुई 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर सकती है. बीजेपी ने अब तक 51 सीटों पर पहली लिस्ट में उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें पीएम मोदी का वाराणसी सीट शामिल है.
सू्त्रों के मुताबिक बृज भूषण सिंह की टिकट कट सकती है उनकी जगह उनकी पत्नी केतकी सिंह को लड़ाया जा सकता है. वहीं मेरठ से रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को उतारा जा सकता है साथ ही रायबरेली से नूपुर शर्मा को टिकट दिया जा सकता है साथ ही गांधी परिवार के दो सदस्य मेनका गांधी और वरुण गांधी में से किसी एक को टिकट देने की बात कही जा रही है और उन्हें सुल्तानपुर से उतारा जा सकता है. पीलीभींत सीट से जितिन प्रसाद को मौका दिया जा सकता है.
इलाहाबाद सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी को टिकट मिलने की संभावना नहीं है ऐसे में पूर्व अधिकारी संजय मिश्रा या योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को टिकट मिल सकता है. गाजीपुर सीट से जम्मू कश्मीर के एलजी और पूर्व सांसद मनोज सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा को टिकट दिये जाने की चर्चा है