उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हाथरस (Hathras) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर (Rajvir Singh Diler) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अलीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर ने अंतिम सांस ली. राजवीर दिलेर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से जीत दर्ज की थी. राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस सीट से 4 बार सांसद रह चुके थे. हालांकि बीजेपी ने इस बार 2024 के चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटा था. उनकी जगह हाथरस सीट से BJP ने अनूप वाल्मिकी को उम्मीदवार बनाया.
बीमार चल रहे थे राजवीर दिलेर
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अलीगढ़ के निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर ने अंतिम सांस ली है. लोकसभा हाथरस से प्रबल दावेदारों में नाम होने के बावजूद भी टिकट कटने से वो चिंतित थे. बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत के बाद परिजन अलीगढ़ आवास पर उनका शव लेकर पहुंचे. वहीं राजवीर दिलेर की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है. बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बृज विहार, एडीए कॉलोनी में रहते थे.
राजवीर के पिता दिलेर भी 4 बार रहे सांसद
राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर हाथरस सीट से लगातार चार बार सांसद रहे थे. उन्होंने साल 1996 से साल 2004 तक हाथरस सीट पर जीत दर्ज की थी. फिर साल 2019 में राजवीर दिलेर ने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई थी. राजवीर दिलेर सासंद बनने से पहले अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से साल 2027 में विधायक बने थे, फिर 2019 के चुनाव में हाथरस से सांसद बने.
ये भी पढ़ें: Lok sabha election: मध्यप्रदेश के बैतूल में पीएम मोदी ने बताई एक वोट की ताकत, देखिए