शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाईवे 730 पर बस पुल की रेलिंग तोड़कर पलट गई और इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए.
खबर है कि इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये बस कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी की ओर जा रही थी और इसमें 36 लोग सवार थे.
कई लोगों के फंसे होने के बीच तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी को बाहर निकाला गया.