UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 2,800 करोड़ रुपये की 650 पर्यटन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कहा, ''यह पहली बार है कि एक साथ इतनी सारी पर्यटन परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं.''
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक क्षेत्र विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी जिलों में किसी ना किसी पर्यटन केंद्र को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए ये योजना चलाई जा रही है.
बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश उपद्रव की नहीं, बल्कि उत्सव की भूमि के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. डबल इंजन की सरकार ने अराजकता की इस भूमि को आस्था की भूमि में बदल दिया है.
सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन ही नहीं, बल्कि ईको पर्यटन के साथ एडवेंचर पर्यटन को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. इस बार महाकुंभ को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP News: लोकसभा चुनाव के बाद बनेगा पूर्वांचल राज्य, मैं बनूंगा सीएम- राजभर