UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पवन कुमार सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर करने के बाद जब पहली बार गांव पहुंचे तो लोगों ने उनका धूमधाम से स्वागत किया. लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाने के साथ-साथ नोटों की भी माला पहनाई. बेहद ही शानदार तरीके से उनके पीछे गाड़ियों का काफिला चल रहा था.
स्कॉर्पियो कार में पवन कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान वो कार की सनरूफ के ऊपर बैठे हुए नजर आएं. पवन कुमार ने गांव के सभी लोगों का अभिवादन का स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna Suspended: JD(S) ने प्रज्वल रेवन्ना को किया सस्पेंड, जारी किया 'कारण बताओ नोटिस'
पवन कुमार का स्वागत में गाड़ियों के काफिले के साथ ही लोग नाचते गाते हुए दिखाई दिए. लोगों में इतनी खुशी थी कि कुछ लोग कार की छतों पर और बोनट पर भी खड़े हुए दिखाई दिए.
बता दें कि पवन कुमार ने UPSC Exam में 239वीं रैंक हासिल की और उनकी इस सफलता पर परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि पवन कुमार ने UPSC की परीक्षा कठिन परिस्थितियों में क्लियर की है.