UP News : वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने वाराणसी से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो किया. इसमें बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का झंडा लिये हुए समर्थक काफी उत्साह में दिखे. आपको बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार यहां से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. पीएम मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने स्थानीय नेता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उतारा है.
रोड शो को देखते हुए वाराणसी के कई रूट को बंद कर दिया गया है. डीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि रामनगर चौराहा और सामने घाट से सिर्फ रोड शो वाले वाहन बीएचयू की ओर जा पाएंगे. ये वाहन रामनगर से टेंगरा मोड़ या पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. सामनेघाट पश्चिमी से बीएचयू आने वाले वाहन विश्व सुंदरी पुल से डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुये आगे जाएंगे
डाफी पुलिस चौकी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन सीर तिराहे या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं आएंगे और ऐसे वाहन अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट होंगे. भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. चितईपुर चौराहा से अखरी बाईपास की तरफ यह वाहन डायवर्ट होंगे
वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव के रोड शो पर कहा, "निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक रोड शो था और आज इसका संदेश पूरे देश में गया। अपनी नेता प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का लोगों ने स्वागत किया... रोड शो ने साबित कर दिया कि यहां से PM मोदी हार रहे हैं। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं, जनता हमारे साथ है।"