उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास ने एसएसपी से अर्जी लगाई है कि उसकी बहु से उसे बचा लिया जाए. सास का कहना है कि उसकी बहू उसे चाहती है. जिसके कारण बहु अपने पति से ही तलाक की मांग कर रही है. बहु की इस हरकत से पूरा परिवार परेशान है. सास की तहरीर पर एएसपी ने पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मामला स्याना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. सास ने बताया, ‘2 साल पहले हमने अपने इकलौते बेटे की शादी करवाई थी. बहू ने घर में आते ही यह कहना शुरू कर दिया कि वह मुझसे प्यार करती है. मेरी शादी सास के साथ होनी चाहिए थी.’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल X पर वायरल हुआ है.
सास के मुताबिक, ‘बहू कहती है कि जब पहली बार उसने मुझे देखा, तभी से वो अपना दिल मुझे दे बैठी थी. उस दिन से ही उसने मेरे साथ रहने का फैसला कर लिया था. मेरे बेटे से शादी, तो सिर्फ एक बहाना था. असल में तो उसे मेरे साथ ही जिंदगी बितानी थी.’ सास ने कहा कि बहू मुझे मेरे पति के साथ भी नहीं रहने देना चाहती. वह कहती है कि तुम सिर्फ मेरी हो और तुम्हें मेरे साथ ही रहना होगा. अब पूरी जिंदगी मेरे साथ रहो. सास ने आरोप लगाया कि बहू ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. वह मुझे बार-बार धमकी देती है कि मैं तुम्हें बेहोशी की दवा देकर ऐसा कुछ कर दूंगी कि कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी.