UP News: नोएडा में नशे में धुत एक युवक 30 फुट गहरे और तेज बहाव वाले नाले में गिरा तो यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली. दरअसल, पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए युवक के नाले में गिरने की सूचना मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला. वीडियो वायरल होने के बाद लोग यूपी पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस युवक को काफी मशक्कत करके नाले से बाहर निकालने में सफल रही. इस दौरान स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर पुलिस की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पुलिस की मदद करने वाले स्थानीय लोग असली हीरो हैं.
इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Vs PM Modi: पीएम के बयान पर बोले सपा प्रमुख 'जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी'