UP News: यूपी के कासगंज में एक छात्रा की कॉलेज जाते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाली क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा 12वीं में पढ़ती थी. बुधवार सुबह कॉलेज जाते समय रास्ते में तबीयत खराब हुई तो वह साइकिल से गिर गई. आस पास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि छात्रा श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी. बुधवार को प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज जा रही थी. बता दें कि पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- Noida News: नाश्ता में कम मिला था 'टोस्ट', नाराज छात्रा ने की आत्महत्या