UP News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में करीब 15 हजार से ज्यादा स्कूली वाहन हैं, जो बच्चों को लेकर जाते हैं. अब इन सभी वाहनों में सीसीटीवी लगवाए जाएंगे. इसकी कंट्रोलिंग स्कूल प्रबंधन के पास होगी.
स्कूली वैन के अलावा बस के गेट के पास अंदर की ओर भी कैमरा लगाया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि बसों में बच्चों के साथ कुछ भी गलत हो तो पता चल जाए और उस पर कार्रवाई की जा सके. बता दें कि इसके लिए तीन महीने का समय वाहन मालिकों को दिया गया है.