UP News: मऊ के पूर्व विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है. उसे दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वो बेहोश होकर बैरक में गिर गया था. अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच अंसारी को रखा गया है. अस्पताल जल्द ही मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी कर सकती है इससे पहले भी मुख्तार की तबियत 26 मार्च को बिगड़ी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था
मुख्तार अंसरी के बेटे उमर अंसारी के मुताबिक दिन में भी एक बार मुख्तार अंसारी बेहोश हुआ था. वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी का भी यही कहना है कि अभी तक परिवार के पास कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आया है. इससे पहले भी 2018 में उसे जेल में ही दिल का दौरा पड़ा था