UP News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे.
इसमें सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग की गई थी. बैनर पोस्टर में केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया था. आपको बता दें कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी सांसदों के निलंबन के खिलाफ अलग से प्रदर्शन कर रही है.
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दिन ही संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. इस दिन लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवक सदन में कूद गए थे. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सदन की कार्रवाई चल रही थी। सांसदों ने दोनों शख्स को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे
Rahul Gandhi: राहुल ने जंतर मंतर से भरी हुंकार, कहा- सबसे बड़ा सवाल संसद में घुसे कैसे?