Greater Noida : UP के ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मालिक कृष्ण कुमार के बेटे कुणाल का शव पुलिस ने बुलंदशहर के एक नहर से बरामद किया है. 15 साल के कुणाल का 1 मई को अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद थी. परिवारवालों का आरोप है कि अपहरण की खबर तुरंत मिलने के बाद भी पुलिस बच्चे को बचाने में नाकाम रही.
कुणाल के बहन की 10 मई को शादी है. इसको लेकर उसके पिता कृष्ण कुमार दो दिन के लिए शहर से बाहर गए थे. इस बीच 2 बेटे और 3 बेटियों में सबसे छोटा कुणाल होटल में बैठा था. 1 मई को दोपहर करीब 2 बजे एक स्कोडा कार से एक महिला निकली. कार में कई लोग सवार थे. महिला ने बच्चे को झांसे में लिया और गाड़ी में बैठकर ले गयी. जब कुणाल काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो कृष्ण कुमार की पत्नी ने बेटे को फोन किया लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ बता रहा था. उन्होने होटल में फोन किया. इससे पता चला कि वो कहीं चला गया है. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और होटल का सीसीटीवी चेक करने की कोशिश की गई लेकिन वो खराब था.
इसके बाद आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज से कुणाल के अपहरण का पता चला.
बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगाई गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक महिला ने कुणाल को बुलाया और इस दौरान दो लोग उसे कवर कर कार में धकेल दिया. अब बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. 15 साल के कुणाल का शव बुलंदशहर की नहर में मिला. पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.