UP News: केन्द्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी स्थित अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. इस मौके पर उज्जैन से आए विद्वान ब्राह्मणों ने पूजा संपन्न कराई. स्मृति अपने सिर पर कलश रखकर, मंत्रोच्चार के बीच पति जुबिन ईरानी के साथ गांठ जोड़कर नए घर में प्रवेश किया. स्मृति ने अपने पति के साथ हवन पूजन भी किया. पति जुबिन ईरानी पूजन के दौरान पीली धोती डाले नजर आए. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉक्टर इलमारन जी समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2021 में गौरीगंज के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इस पर सांसद स्मृति ईरानी का आलीशान मकान तैयार हुआ है. इसका 'गृहप्रवेश' किया गया. इस दौरान पति-पत्नी पर अक्षत छींटे गए. केन्द्रीय मंत्री ने शाम में भोज का आयोजन भी किया. इस दौरान करीब 20 हजार लोग जुटें इसमें राज्य विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और कई मंत्री शामिल रहे
Jammu-Kashmir: कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन से गिराया गया IED बरामद