UP News: यूपी में समाजवादी पार्टी उस वक्त दो भागों में बंटी हुई दिखी जब विधानसभा में राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी को बधाई संदेश विधानसभा के पटल पर आया. इस दौरान बधाई संदेश के विरोध में एसपी के 14 विधायकों ने हाथ उठाए जबकि बाकी विधायकों ने विरोध नहीं किया.
दरअसल संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम बधाई संदेश पारित करने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा था इस दौरान उन्होने कहा कि 161 साल की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ ये इस सदी की सबसे बड़ी घटना है इससे पर्यटन क्षेत्र को भी राज्य में बढ़ावा मिलेगा.
करोड़ों लोग मंदिर के दर्शन को आतुर है, आगामी दिनों में भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।खन्ना के बधाई प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा में वोटिंग कराई जिसमें एसपी ने प्रस्ताव का विरोध किया लेकिन इसके कई विधायकों मौन रह गए