UP News: योगी सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी जीबीसी -4.0 के तहत महत्वाकांक्षी योजनाओं का अनावरण किया है. इसका मकस पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार को बढ़ावा देना है. इसकी शुरुआत
10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश कोष के साथ होगा. इसमें
राज्य भर में 34 लाख नौकरियां दी जाएगी, जिसमें कानपुर, बुलंदशहर जैसे शहरों पर विशेष ध्यान दिया गया है
सरकार के आंकड़ों के अनुसार कानपुर नगर में लगने जा रहे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क से ही सिर्फ 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बुलंदशहर में ओब्दु ग्रुप के द्वारा डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक में किए जा रहे निवेश से भी 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह अन्य जिलों में भी बड़े प्रोजेक्ट्स के जरिए व्यापक पैमाने पर रोजगार का सृजित होगा
इससे पहले 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 14,000 से अधिक परियोजनाओं का अनावरण 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ
Haryana के कई इलाकों में फिर लगी इंटरनेट पर रोक