उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को ये जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी सुबह छह आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर रुकी और तीन मिनट बाद अचानक उसमें आग लग गई.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें दो पुरुषों के शव बरामद हुए.
Amarnath Cave: पहली बार अमरनाथ गुफा तक पहुंचा कोई वाहन, BOLERO ने बनाया रिकॉर्ड...देखें Video