उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार किया गया है.
शुक्रवार को पुलिस ने न्यूज एजेंसी PTI को ये जानकारी दी. डिप्टी सुपरिटेंडेंट मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी के साथ 29 नवंबर की रात उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म किया.
बताया गया कि किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर गुरुवार को आरोपी अखिलेश यादव (28 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बलिया की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
UP Rain Alert: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, कम होगा प्रदूषण का प्रभाव