UP News: यूपी में एक्सप्रेसवे और हाइवे पर हादसे रोकने के लिए सेंसर वाला मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है. राइट लेन खाली न करने पर तीन अलर्ट के बाद कार लॉक हो जाएगी. इसके बाद इनफोर्समेंट आकर गाड़ी सीज कर देगा. सड़क निर्माण टेक्नोलॉजी से जुड़े सेमिनार में ये जानकारी दी गई है.
आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर बृंद कुमार ने यूपीडा और फिक्की के सेमिनार में कहा कि स्वदेशी सेंसर आधारित मॉनिटरिंग से हाइवे और एक्सप्रेस वे की निगरानी होगी. वाहन एप के जरिए ओवरस्पीडिंग करने वालों की पहचान होगी. ओवरलोड और राइट लेन का नियम तोड़ने वाली गाड़ियों को भी टेक्नोलॉजी की मदद से पकड़ा जाएगा.
राइट लेन से हटने के लिए पांच किलोमीटर तक सिस्टम वॉच करेगा. इसके बाद छठे किलोमीटर से गाड़ी की निगरानी की जाएगी. दसवें किलोमीटर पर वॉर्निंग आने लगेगी. अगले दो किलोमीटर पर भी ड्राइवर नहीं माना तो गाड़ी ऑटो मोड पर चली जाएगी. इसके बाद गाड़ी में खुद ब्रेक लगेगा और किनारे खड़ी हो जाएगी.
UP Politics: अखिलेश यादव बोले- BJP को चित्त कर देगा PDA का दांव, यूपी में इतनी सीटें जीतने का दावा