उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य की पिछली सरकारों पर उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस सोच को खत्म करके उत्तर प्रदेश को दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है.
राज्य सरकार की एक प्रवक्ता ने यह बताया कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के सिंहावलोकन कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश को बीमारू बनाना एक राजनीतिक मानसिकता थी जिसे खत्म करके हमने इसे देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है.
'उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत कारीगर, शिल्पकार और युवा उद्यमी जो पहले निराश था आज उसके चेहरे पर उत्साह दिखता है. उत्तर प्रदेश की ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद योजना) आज आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बन चुकी है.
आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्पी, कारीगर और युवा उद्यमियों के पास क्षमता थी लेकिन उन्हें शासन के प्रोत्साहन और एक मंच की जरुरत थी. प्रदेश में हजारों साल से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की अनेक इकाइयां मौजूद थीं, लेकिन लगातार सरकारी उपेक्षा और इंस्पेक्टर राज के कारण इसके उद्यमी त्रस्त और पलायन को मजबूर थे.
उन्होंने कहा कि 2018 में हमने ओडीओपी योजना को शुरू किया गया, जिसके बाद परंपरागत उद्यम को बाजार देने और प्रौद्योगिकी प्रदान करने का काम शुरू हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की 13 परियोजनाओं की शुरूआत की। साथ ही विभिन्न जिलों के परंपरागत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मानित किया.
उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन होगा.
ये भी देखें: नेपाल से सटे बहराइच में बनेगा भारत-नेपाल मैत्री द्वार