UP: पति ने इंस्टाग्राम चलाने से मना किया तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली. ये चौंकाने वाला मामला नोएडा के कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सदरपुर से सामने आया है. सुसाइड करने वाली महिला का नाम विशाखा बताया जा रहा है. विशाखा का पति ओमवीर ओला बाइक चलाता है. ओमवीर ने बताया कि विशाखा अक्सर मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती थी और इंटरनेट पर कई लोगों से बातचीत करती थी.
इंस्टाग्राम चलाने को लेकर भी पति-पत्नी के बीच पहले कई बार विवाद हो चुका था. ओमवीर ने कहा, सोमवार सुबह जब विशाखा उठी तो वो इंस्टाग्राम चलाने लगी...इस बीच पति बाजार चला गया और जैसे ही वो घर लेता तो विशाखा का शव फंदे पर लटका हुआ देखकर उसके होश ही उड़ गए.
मृतका के एक बेटा और एक बेटी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि कहीं सुसाइड के इस मामले के पीछे कोई और कारण तो नहीं हैं.
Tripura: त्रिपुरा में मां ने की नौ साल के बेटे की हत्या, कबूल लिया जुर्म...क्यों घोंटा गला?