उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को योगी सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत पांच लाख लोगों को रोजगार देगी. खबर है कि उत्तर प्रदेश में इस साल 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निवेश परियोजनाएं लगनी शुरू होंगी जिनका भूमि पूजन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
SME सेक्टर से मिलेगा रोजगार
रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा 1081 इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स SME सेक्टर के होंगे. निवेश के नजरिए से देखें तो सबसे ज्यादा 107364 करोड़ रुपये के 125 प्रोजेक्ट्स अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत सेक्टर के हैं. अबतक प्रदेश के 75 जिलों में 10 हजार निवेश परियोजनाएं लगाने की तैयारी की जा चुकी है जिसके जरिए 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
बनाई गईं हाईपावर कमेटियां
योगी सरकार ने चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन की तैयारियों के लिए हाईपावर कमेटियों का गठन किया है. इस संबंध में IDC की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति पूरे आयोजन के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इस कमेटी द्वारा की पीएम के कार्यक्रम की तारीख के लिए PMO से संपर्क कर रही है.