UP Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार को पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी राजीव इससे पहले भी कई पेपर लीक करवा चुका है. पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 300 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है.
जांच में सामने आया है कि राजीव ने ही दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल को पेपर दिया था.
बता दें कि 17-18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए एग्जाम हुआ था, लेकिन इस परीक्षा के पेपर पहले ही लीक हो गए थे. 60 हजार से अधिक पदों पर ये भर्तियां निकाली गई थीं. पेपर लीक की जानकारी कुछ दिनों बाद पता चली थी. इसके बाद छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया. योगी सरकार ने एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने की बात कही थी. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया था.
इस मामले में सबसे पहले एसटीएफ ने फरवरी में नीरज यादव को गिरफ्तार किया था. नीरज अभ्यर्थियों को व्हॉटएसएप पर सवालों के जवाब भेजता था. इसके बाद 5 मार्च को मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए उप्र पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- EAM S Jaishankar: 'नेहरू ने सरदार पटेल से कहा था चीन पर मत करो शक', विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का दावा