यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में मंगलवार को योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया और राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई. बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द हुई थी. इस मामले में प्रशासन ने पहले ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
UP News: लोकसभा चुनाव के बाद बनेगा पूर्वांचल राज्य, मैं बनूंगा सीएम- राजभर
पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर रद्द कर दिया था और अगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कही थी. छात्र लगातार दोबारा परीक्षा करवाने की मांग कर रहे थे .
इस बीच इस बीच यूपी से बोर्ड के दो पेपर के लीक होने की खबर भी सामने आई थी. बताया गया था कि यूपी बोर्ड की 12वीं का पेपर लीक हुआ. 12वीं के बायोलॉजी और गणित का पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा के दो व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल होने लगा था.