UP Politics: यूपी में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति के बाद अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को जब भारत जोड़ो यात्रा आगरा पहुंचेगी तो राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव भी ज्वाइन करेंगे. इसके पहले अखिलेश यादव ने रायबरेली में न्याय यात्रा से जुड़ने का एलान किया था पर सीट बंटवारे पर फैसला न होने के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी दी है कि हमने अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है. वो न्याय यात्रा में शामिल हो रहे हैं.