UP Rain Alert: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जहां एक ओर बरफबारी ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. वहीं, उत्तर भारत में भी बारिश लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है. हालांकि इस दौरान लोगों को प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिसंबर को नोएडा, गाजियाबाद मेरठ हापुड़ में प्रदूषण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी.